
रांची : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रांची में सर्व सनातन समाज ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया. चेतना रैली भी निकाली गई. बापू वाटिका में प्रदर्शन के बाद डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिये डीसी कार्यालय तक रैली निकाली गई और ज्ञापन सौंपा गया. रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
भारत सेवा आश्रम के स्वामी भूतेशानंद ने कहा कि आज हम यहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में एकजुट हुए हैं. हमें विचार करना होगा कि ऐसी स्थिति बांग्लादेश में आने का कारण क्या है? कारण मात्र एक है कि वहां हिंदुओं की एकजुटता का न होना है. सभी सनातनी जो यहां रह रहे हैं, हमें भी एकजुट रहना होगा. बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है, हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए. भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर वहां के हिंदुओं की रक्षा करे.
मौके पर कर्नल वी.के सिंह ने कहा कि भारत सरकार को इजराइल के मॉडल को अपनाना चाहिए. अगर वहां की सरकार हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पाती तो अपनी मिलिट्री वहां भेजकर उनको सुरक्षित भारत लाना चाहिए.
सनातन सरना समाज के राकेश लाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व सनातन समाज एकजुट होकर पूरे झारखंड में समविचारी संगठन जिला मुख्यालयों में ज्ञापन देने का काम कर रहे हैं.
अभाविप के पूर्व प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव ने कहा कि सर्व सनातन मंच के बैनर तले हजारों लोगों ने गुरुवार को बापू वाटिका मोरहाबादी में शांतिपूर्ण धरना दिया. लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया.