दिशोम गुरु शिबू सोरेन को ‘राज्य पिता’ घोषित करने की मांग, JMM प्रवक्ता ने CM से किया आग्रह
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आंदोलन के अग्रणी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को ‘राज्य पिता’ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने CM हेमंत सोरेन से अपील की है कि राज्य के निर्माण में शिबू सोरेन के अभूतपूर्व योगदान को औपचारिक रूप से मान्यता दी जाए।
प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड की कल्पना से लेकर निर्माण तक का सफर दिशोम गुरु के संघर्ष और बलिदान से जुड़ा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन आदिवासियों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार अपमान, प्रताड़ना और जेल की सजा का भी सामना करना पड़ा, फिर भी वे पीछे नहीं हटे।
मनोज पांडेय ने कहा, “जैसे महात्मा गांधी को देश ने ‘राष्ट्रपिता’ का दर्जा दिया, उसी तरह झारखंड को भी अपने सच्चे निर्माता को ‘राज्य पिता’ का दर्जा देना चाहिए।” उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य सरकार हर सरकारी कार्यालय में दिशोम गुरु की तस्वीर लगाना अनिवार्य करे, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद रख सकें।
“शिबू सोरेन ने झारखंड को बनाया, अब हेमंत सोरेन उसे संवार रहे हैं। ऐसे में यह राज्य के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी,” पांडेय ने कहा।
