
रामगढ़ : धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में रामगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन और रेल लाइन को सुदृढ़ करने की मांग उठाई गई. मंगलवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित बैठक में हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए.
इस दौरान कहा गया कि पतरातु में टोकीसूद रेलवे लाइन के अंतर्गत (किरीगढ़ा) पहले से रेल लाइन है. गांव की दूसरी छोर से एक और रेलवे लाइन एनटीपीसी के लिए प्रस्तावित है. इससे किरीगढ़ा गांव रेलवे लाइन से चारो ओर से घिर जाएगा. इसलिए जहां पर पूर्व से रेलवे लाइन है,वहां पर्याप्त जमीन भी है.
ग्रामीणों की सुविधा और रेलवे की जमीन भी अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा. वहीं पर रेलवे लाइन निर्माण कराया जाए. रांची रोड स्टेशन के समीप मरार में पोल संख्या 92/8 से 92/9 के बीच फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए. ग्राम सेवटा,बरकाकाना से गोमो जंक्शन रूट नंबर 32/ बी 1 टी के समीप ओवर ब्रिज बनाया जाए.
आसनसोल से हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर -22350,22349) का बरही स्टेशन में स्टॉपेज दिया जाए. साथ ही इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए. गया मुंबई ट्रेन नंबर 22357,22358 सप्ताह में मात्र एक दिन चलता है. इसे सप्ताह में कम से कम दो दिन किया जाए और इसका स्टॉपेज बरही स्टेशन में दिया जाए.
भोपाल- हावड़ा ट्रेन नंबर – 13025,13026 अहमदाबाद कोलकाता ट्रेन नंबर 19413,19414 का रांची रोड स्टेशन में स्टॉपेज दिया जाए. कोडरमा हजारीबाग बरकाकाना रेलवे लाइन को डबल लाइन किया जाए.
बरकाकाना जंक्शन में वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें लगभग 100 से ज्यादा दुकानदारों को हटाया जा रहा है. उन लोगो को इस परिसर में दुकान का निर्माण कर आवंटित किया जाए. हजारीबाग में ट्रेनों की साफ सफाई एवं अन्य कार्य के लिए कोचिंग डिपो का टेंडर हो गया है, इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए.
हजारीबाग से कोलकाता ,दिल्ली और वेल्लोर के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. यहां से कोलकाता दिल्ली और वेल्लोर के लिए ट्रेन सेवा शुरू किया जाए. बगोदर सरिया विष्णुगढ़, टाटी झरिया, दारू और सदर प्रखंड का आबादी लगभग 5 लाख है. यहां की इतनी बड़ी आबादी के लिए नई रेलवे लाइन का निर्माण आवश्यक है.कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन नंबर 53371,53372,53373,53374 में तीन चार बोगी ही रहता है. इसमें बोगी की संख्या बढ़ाई जाए.
बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने रेलवे साइडिंग में चारकोल मिक्सिंग और प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया. इस पर बेहतर कार्रवाई करने की अपील की. बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, जीएम रेलवे हाजीपुर जोन छत्रसाल सिंह,डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा,एडीआरएम धनबाद,सीनियर डीसीएम,मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निर्माण सहित रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे .