Dhanbad

धनबाद में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग

झारखण्ड

रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि धनबाद एक औद्योगिक नगरी है यहां सबसे ज्यादा इंडस्ट्री है और सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स भी दिया जाता है, लेकिन बिजली की व्यवस्था जो झारखंड में होनी चाहिए अभी भी कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

बिजली के अभाव में कल कारखाने बंद होने के कगार पर

बिजली के अभाव में धनबाद जिले में बहुत सारे कल कारखाने बंद होने के कगार पर हैं. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवासीय तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में तो आज के दिन भी बिजली लगभग 8 घंटे नहीं रहते हैं जो आज के दिन में दुर्भाग्य बात है.

मुख्यमंत्री से मांग- बिजली में अविलंब सुधार करें

ऐसे झारखंड सरकार के द्वारा बहुत सारे ऐसे कदम उठाए गए हैं जिससे उपभोक्ताओं को सुविधा होगी लेकिन मुख्यमंत्री से धनबाद की जनता की ओर से मैं मांग करता हूं कि सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स देने वाले जिला को बिजली में अविलंब सुधार करने के लिए बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाए, ताकि यहां की जनता और उद्योग धंधे ठीक से चल सके जो निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उनको यहां से हटाया जाए और ऊर्जावान पदाधिकारी को धनबाद में दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *