पानी से दिल्ली का हाल बेहाल है. राष्ट्रीय राजधानी में यमुना में बढ़े जल स्तर के कारण यमुना बाजार इलाके में गंभीर बाढ़ आई हुई है. यहां लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. इसका वीडियो भी सामने आया है. एक पीड़ित महिला ने बताया कि बाढ़ की वजह से काफी दिक़्कत आई है जिसकी वजह से हमारे कमरों में पानी भर चुका है. हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना पानी भर जाएगा. हमें सरकार की तरफ से कोई सुविदा नहीं दी गई है. यहां खाने, पीने की सुविधा है और न ही बिजली है.
इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण कई जगहों पर यातायात के लिए मार्ग बदले गए. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 208.62 है और जो खतरे का निशान 205.33 है. यानी यमुना अपने खतरे के निशान से करीब 2 मंजील ऊपर बह रही है. ITO ब्रिज के पास इस बैराज में 32 गेट हैं जिसमें से 5 गेट नहीं खुल रहे.अगर यह गेट नहीं खुलते तो इनको गैस कटर की मदद से काट कर खोलेंगे.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी भरने से पंप बंद करने पड़े हैं. वहीं से ओखला और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) में स्पलाई होता है. यह 3 WTP मिलकर करीब दिल्ली का 1/3 पानी बनाता है और यह तीनों ही काम नहीं कर रहे. इसलिए दिल्ली में पानी राशनिंग करनी पड़ेगी.
एक नजर में ये भी जानें
-यमुना नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे.
-दिल्ली में बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है. लाल किला क्षेत्र में चारो तरफ पानी भरा हुआ है.
-हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का पानी दिल्ली के कई इलाकों में आ गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसके चलते निज़ामुद्दीन इलाके में पानी मेट्रो रेलवे ट्रैक से कुछ ही नीचे है. DMRC ने सावधानी लेते हुए इस मार्ग पर मेट्रो की रफ्तार 30 किमी प्रती घंटे तक सीमित किया है.
दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब साथ मिलकर समन्वय बनाने की जरूरत थी तब वे नीचा दिखाते रहे. आज से 3 दिन पहले मुख्यमंत्री कह रहे थे कि दिल्ली में बाढ़ की कोई आशंका नहीं है. क्या उनको मौसम वैज्ञानिक जो बता रहे थे वह नहीं पता था। क्या उनको नहीं पता था कि पहाड़ों में बारिश हो रही है.
DIG (NDRF) मोहसिन शाहिदी ने कहा कि यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर पर पहुंच गया है. इसके चलते दिल्ली के निचले इलाकों में काफी जगह पानी आ गया है. इन इलाकों में NDRF की 12 टीमें तैनात की गई थीं। आज हमने अतिरिक्त टीम लगाई हैं जिससे लोगों को तुरंत बचाया जा सके। हालात अभी नियंत्रण में है. मुझे लगता है कि कल तक स्थिति बहुत हद तक बेहतर होगी.