रामगढ

सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल नेमरा पहुंचा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

रामगढ़, 11 अगस्त । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा के नेतृत्व में सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल नेमरा पहुंचा। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान ने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिख समाज के प्रतिनिधियों का अभिवादन स्वीकार किया। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि आपके द्वारा हमारे समाज को कोई भी जिम्मेदारी दी जाती है, तो सिख समाज हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहेगा।

प्रतिनिधिमंडल में रामगढ़ गुरुद्वारा के महासचिव हरदीप सिंह होरा, रघुबीर सिंह छाबड़ा, जगजीत सिंह, एलआईसी वाले यश छाबड़ा, कुलजीत सिंह होरा, करमजीत सिंह जग्गी, गुरुनानक स्कूल कमेटी के वाइस चेयरमैन बिट्टू सिंह चंडोक, पुष्पिंदरपाल सिंह छाबड़ा, ऑडिटोरियम कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पवार, वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह सैनी और अमरपाल सिंह आनंद शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *