रांची : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मिला. इस दौरान झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जरिये 22 सितंबर को धनबाद में होने वाले महासम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र दिया गया.
इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ,प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी, धनबाद जिला संघ प्रतिनिधि अनिल कुमार और राजू कुमार शामिल थे. केंद्रीय महासचिव ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता करने की बात कही.