CCL

सीसीएल सीएमडी से मिला  प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा

राँची

रांची :  सीसीएल कर्मी सह मजदूर समाजसेवी रमेश विश्वकर्मा की निर्मम हत्या के जांच कार्य में कोताही बरतने और सीसीएल कर्मियों के उपेक्षा पूर्ण रवैये लेकर झारखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति महासंघ झारखंड प्रदेश का 4 सदस्यीय दल दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल कार्यालय में सीसीएल के सीएमडी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

10 अप्रैल तक कार्रवाई करने का आश्वासन

महासंघ के अध्यक्ष चरण केवट ने बताया कि सीसीएल के सीएमडी ने उन्हें आगामी 10 अप्रैल तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. चरण केवट ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा अनुसंधान कार्य में शिथिलता बरती जा रही है.

7 जनवरी को हुई थी रमेश विश्वकर्मा की हत्या

उन्होंने बताया कि 7 जनवरी 2023 को रमेश विश्वकर्मा की हत्या उनके कार्यालय क्षेत्र में कर दी गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सीसीएल के कर्मियों और पदाधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है. महासंघ के अध्यक्ष चरण केवट ने बताया कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की जाती है ,तो महासंघ सीसीएल कार्यालय दरभंगा के समक्ष धरना पर बैठेगा.

सीसीएल सीएमडी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में महासंघ अध्यक्ष चरण केवट के साथ छोटे लाल महतो, मनीष चौधरी और वीरेंद्र कुमार शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *