रांची : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 2सी स्थित दुर्गा पूजा मैदान में दोपहर 12:30 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सुरेश साहू, लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ढुल्लू महतो और बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय भी मौजूद रहेंगे.
बाबूलाल मरांडी भी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 2सी स्थित दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. जनसभा दोपहर 12:30 बजे से होगी. मरांडी गिरिडीह जिले के टुंडी प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अपराह्न दो बजे भाग लेंगे. वे गिरिडीह जिले के पीरटाड़ प्रखंड स्थित हरलाडीह मैदान में तीन बजे से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सुनील सिंह, लोकसभा क्षेत्र संयोजक प्रकाश सेठ, प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे और कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश पंडित भी मौजूद रहेंगे.