खूंटी : राज्य के खूंटी लोकसभा सीट से मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अर्जुन मुंडा ने खूंटी के कचहरी चौक से रोड शो किया. इस दौरान गाड़ी पर उनकी पत्नी मीरा मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी उपस्थित थे. रोड शो के बाद पतरा मैदान में भाजपा की जनसभा हुई.
भाजपा के मुख्यमंत्रियों पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं, दिलाएं ऐतिहासिक जीत : राजनाथ सिंह
जनसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के लिए लोगों से जनसमर्थन मांगा. साथ ही केंद्र सरकार के स्तर से जनजाति समाज के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए अर्जुन को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा के बारे में बताने की जरूरत नहीं. यहां मुख्यमंत्री के तौर पर और केंद्र में मंत्री के तौर पर उनके योगदान को सभी ने देखा है.
राजनाथ ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद झारखंड में बाबूलाल, अर्जुन और रघुवर दास यहां मुख्यमंत्री बने लेकिन भ्रष्टाचार का दाग किसी पर भी नहीं लगा. हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर कहा कि इस राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं, बताने की जरूरत नहीं. अपने इतने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी नहीं सुना कि कोई मुख्यमंत्री डेढ़ दिनों तक लापता रहा. राजनीति परिवार नहीं, समाज और देश के लिए की जानी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के बारे में आप जानते हैं. उनका पूरा जीवन हिंदुस्तान की जनता के लिए समर्पित है. 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाला कोई नेता अपने जीवन में देखा है, तो नरेन्द्र मोदी भाई को देखा होगा. दिनभर कई सभाओं के बाद वह रात में दस बजे बैठक करते हैं. यदि भारत का मस्तक ऊंचा करना है तो ऐसा ही तपस्वी प्रधानमंत्री इस देश को चाहिए.
राजनाथ ने कहा कि दुनिया में यह धारणा थी कि भारत कमजोर है, जो कोई भी चाहता था वह भारत को आंख दिखा देता था. मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत का कद दुनिया में बढ़ा है. पहले लोग भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे. गांव में आपने देखा होगा कि कमजोर की बात कोई नहीं सुनता है. यही हाल भारत का था. आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोल कर सुनती. आज यह भारत है.
तीन साल बाद अमेरिका और चीन के बाद भारत का स्थान होगा
रक्षा मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था पर कहा कि जब 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने तो भारत 11वें स्थान पर था. प्रधानमंत्री मोदी ने सात वर्षों में भारत को दुनिया के पांच देशों में लाकर खड़ा कर दिया. विश्व के अर्थशास्त्री दावा कर रहे हैं कि दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत है. आज से तीन साल बाद भारत दुनिया के तीन देशों में आकर खड़ा हो जाएगा. अमेरिका और चीन के बाद भारत का स्थान होगा.
किसी देश में वह काम नहीं हुआ जो हमारी सरकार ने किया
राजनाथ ने कहा कि देश में बिरसा मुंडा का योगदान सभी को पता है. भगवान बिरसा मुंडा को पहली बार किसी ने सम्मान दिया है तो हमारी सरकार ने दिया है. मैं मानता हूं कि वह गौरव के प्रतीक हैं. तिलका मांझी, फूलों झाने, चांद भैरव, टाना भगत इन सबको सम्मान मिला. हमारी सरकार समाज की अंतिम सीढ़ी पर बैठे लोगों को सम्मान दे रही है. आदिवासी कल्याण मंत्रालय भी देश में अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया है. इसका बजट छह गुना बढ़ा दिया गया है. ऐसे हजारों गांव हैं, जिन्हें कोई पूछता नहीं था. इन पिछड़ों की किसी ने नहीं सुनी लेकिन पहली बार 36 हजार गांवों तक सरकारी योजनाएं पहुंचीं. दुनिया के किसी देश में वह काम नहीं हो पाया जो हमारी सरकार ने किया है. अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने कहा कि भारत ने करिश्मा कर दिया.