ग्रामीणों को जिला मुख्यालय की दौड़ न लगानी पड़े, पंचायत सचिवालय हों जवाबदेह : मंत्री दीपिका सिंह
रांची, 18 जुलाई 2025 – झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका सिंह पाण्डेय ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन, रांची में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो, और उन्हें जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े।
मंत्री ने पंचायत सचिवालयों को ज्यादा क्रियाशील और जवाबदेह बनाने पर जोर दिया और ग्रामीण विकास की बुनियाद को और मजबूत करने की बात कही।
📌 मुख्य निर्देश और बिंदु:
🔹 **पंचायत सचिवालयों को करें सशक्त और जवाबदेह
🔹 योजनाओं की पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता बनी रहे
🔹 फील्ड विजिट कर अधिकारी खुद स्थिति का जायजा लें
🔹 गांवों की सरकार को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता
🔹 नागरिकों की भागीदारी से पंचायत व्यवस्था को सशक्त बनाना लक्ष्य
बैठक में विभागीय सचिव मनोज कुमार, निदेशक बी राजेश्वरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में राज्य की सभी प्रमुख ग्रामीण योजनाओं की रिव्यू रिपोर्ट, क्रियान्वयन, और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
