Deepika Padukone

ऑस्कर्स की प्रेजेंटर बनेंगी दीपिका पादुकोण

मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऑस्कर्स की प्रेजेंटर की भूमिका में नजर आयेंगी. यह साल ऑस्कर 2023 में भारत के लिए गर्व करने वाले पल लेकर आया है. जहां एक तरफ ‘छेल्लो शो’ और ‘आरआरआर’ का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है, वहीं दूसरी ओर अब दीपिका पादुकोण का भी ऑस्कर अवॉर्ड के साथ कनेक्शन जुड़ गया है.

13 मार्च को होने वाले ऑस्कर्स की प्रेजेंटर बनेंगी दीपिका

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 13 मार्च को होने वाले ऑस्कर्स की प्रेजेंटर बनेंगी. दीपिका पादुकोण ने इसकी जानकारी फैन्स को दी है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि उनके अलावा ऑस्कर 2023 में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनिफर कोनली, सैम्युल एल जैक्सन, मेलिसा मेक्कार्थी, जो सलदाना, जोनाथन मेजर्स, क्वेस्टलव और डोनी येन ऑस्कर में प्रेजेंटर हैं.

इनके अलावा रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज, एरियाना डीबोस, जेनेल मोनाए और सैम्युल एल जैक्सन भी ऑस्कर प्रेजेंटर होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *