वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 2 कोर्स पूरा करने वाले दीपक कुमार राज्य के छठे कोच बने
Ranchi : वर्ल्ड एथलेटिक्स एवम भारतीय एथलेटिक संघ नई दिल्ली द्वारा 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक साईं एन.एस. एन.आई. एस, पटियाला में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स कोचेज एजुकेशन प्रोग्राम लेवल 2 में देवघर के दीपक कुमार ने मिडिल एवं लांग डिस्टेंस स्पर्धा कोर्स को पूरा करते हुए वर्ल्ड लेवल 3 के लिए अहर्ता हासिल किया. इसके पूर्व झारखंड राज्य से 05 प्रशिक्षक वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 3 के लिए बिनोद कुमार सिंह,योगेश प्रसाद यादव, आशु भाटिया,चंदन कुमार, रितेश आनंद अहर्ता हासिल कर चुके हैं.
झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी के चेयर मैन डॉ मधुकांत पाठक, जेएए अध्यक्ष सी डी सिंह, सचिव एस. के. पांडेय, आशीष झा समेत संघ के पदाधिकारीयों एवम् राज्य के खेल प्रेमियों ने दीपक कुमार को बधाई दी.