रांची : तुपदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पॉन्ड में नहाने के दौरान डूबे छात्र का शव पांच दिनों बाद रविवार को मिला. इससे पहले बीते 28 मई को छात्र की डूबकर मौत हो गयी थी. मृतक की शिनाख्त अंश अनुग्रह किंडो (15) के रूप में की गयी थी.
पुलिस के मुताबिक अंश ने दो दोस्तों अमन कुमार महतो और आशीष हेंब्रम के साथ ब्लू पॉन्ड में नहाने गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी थी. वह ग्रीन गार्डेन हेंसाग का रहने वाला था और ब्रिजफोर्ड स्कूल में 11वीं का छात्र था. उसके पिता की मौत छह साल पहले हो गई थी और मां केनरा बैंककर्मी है.
एनडीआरएफ की टीम ने छात्र की तलाश तीन दिनों तक की थी लेकिन उसका शव नहीं मिला था. ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.