रांची में डीडीसी ने ‘पलाश वेंडिंग मशीन’ और ‘आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस-वे योजना’ का किया शुभारंभ
रांची, 12 सितंबर । झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में शुक्रवार को रांची के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सौरभ कुमार भुवनिया ने ‘पलाश वेंडिंग मशीन’ और ‘आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस-वे योजना’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दो मालवाहक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर योजना का औपचारिक उद्घाटन किया।
‘पलाश वेंडिंग मशीन’ का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की दीदियों द्वारा निर्मित कृषि एवं घरेलू उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और उपभोक्ताओं को ताजे एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध होंगे।
‘आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस-वे योजना’ के तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में यातायात सुविधा उपलब्ध कराते हुए ग्रामीण उत्पादों को बाजार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शुभारंभ किए गए मालवाहक वाहन सखी मंडलों को नए रोजगार अवसर प्रदान करेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे।
उप विकास आयुक्त ने मरधान और तामाड़ आजीविका संकुल संगठन की दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की ओर एक नया द्वार है। नियमित संचालन और पारदर्शी प्रबंधन से उनकी आय में वृद्धि होगी। वे बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना सकेंगी।
इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक सुदर्शन मुर्मू, डीपीओ मनरेगा, डीपीएम रांची निशिकांत नीरज, जिला प्रबंधक (स्किल), डीएमएमयू स्टाफ, तामाड़ प्रखंड के बीपीएम, मरधान और तामाड़ संकुल संगठनों की दीदियां तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे।
