Home

रामगढ़ में कोयला तस्करी पर डीसी का बड़ा एक्शन: CCL और टाटा स्टील के GM को फटकार, लापरवाही पर जताई सख्त नाराज़गी

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में कोयला तस्करी की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय कोयला लिमिटेड (CCL) और टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाया है। रामगढ़ के उपायुक्त फैज़ अक अहमद मुमताज ने सीसीएल के पांच क्षेत्रों और टाटा स्टील के जीएम को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि कोयला माफिया के पीछे कंपनियों की लापरवाही जिम्मेदार है।


DC ने बताया माइंस को तस्करी का अड्डा

डीसी ने कहा कि सीसीएल और टाटा स्टील की खदानें अब कोयला तस्करों का मुख्य अड्डा बन चुकी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये कंपनियां न तो जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकों में संतोषजनक जवाब देती हैं और न ही अवैध खनन के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई करती हैं।


इन क्षेत्रों के जीएम को मिली चेतावनी

  • सीसीएल के रजरप्पा, कुजू, चरही, बरकासयाल, अरगड्डा क्षेत्र
  • टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन

उपायुक्त ने इन सभी जीएम को चेतावनी दी कि अगली खनन टास्क फोर्स बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।


19 जून की बैठक में हुआ था खुलासा

19 जून को आयोजित खनन टास्क फोर्स की बैठक में सीसीएल और टाटा स्टील की ओर से अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई थी। लेकिन अधिकारियों के जवाब असंतोषजनक पाए गए और जवाबदेही से बचने का प्रयास स्पष्ट रूप से देखा गया।


डीसी के निर्देश: निगरानी और तकनीकी समाधान जरूरी

डीसी मुमताज ने अवैध कोयला खनन पर रोक के लिए दिए कई अहम निर्देश:

  • अवैध मुहानों को स्थायी रूप से बंद किया जाए
  • माइंस एरिया और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर CCTV कैमरे लगाए जाएं
  • कोयला स्टॉक यार्ड, रेलवे साइडिंग और बंद क्षेत्रों पर निगरानी बढ़े
  • चेकनाका (चेक पोस्ट) स्थापित किया जाए
  • ट्रांसपोर्ट वाहनों में VTD डिवाइस लगाकर उन्हें VTS पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाए
  • माइनिंग चालान सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को मिले जो VTS पोर्टल पर पंजीकृत हैं

जवाबदेही तय होगी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डीसी ने स्पष्ट कहा कि अब किसी दूसरे विभाग पर दोष मढ़ने की नीति नहीं चलेगी। हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, नहीं तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *