पलामू

डीसी-एसपी ने अमानत और कोयल नदी छठघाट का किया निरीक्षण

पलामू, 24 अक्टूबर । लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरूआत 25 अक्टूबर शनिवार से होगी। उससे पहले घाटों की सफाई और जरूरी व्यवस्था बहाल करने की तैयारी तेज कर दी गयी है। जेसीबी लगाकर जहां घाट बनाये जा रहे हैं, वहीं निगमकर्मी घाटों पर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगे हैं। उल्‍लेखनीय है कि छठ महापर्व में साफ सफाई का विशेष महत्व रहता है। नेम निष्ठा के साथ यह पर्व मनाया जाता है।

पर्व के दौरान किसी तरह की कमी ना हो इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने सिंगरा के अमानत नदी तट, टाउन हॉल के कोयल नदी तट और पम्पूकल नदी तट का निरीक्षण किया।

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने साफ-सफाई, लाइटिंग, पानी में बैरिकेडिंग, ट्रैफिक, वाहन पार्किंग सहित छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं का जायजा लिया।

कुछ-कुछ स्पॉट पर छह फिट से अधिक पानी

पम्पूकल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से नदी में पानी की गहराई के संबंध में जानकारी ली। कुछ-कुछ स्पॉट पर छह फिट से अधिक पानी रहने की बात बतायी गयी। डीसी ने ऐसे सभी गहराई वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां रेडियम वाले अधिक पानी होने की सूचना बोर्ड लगाने की बात कही। सभी छठ घाटों पर पर्याप्त मात्रा में बोट और टायर रखने पर भी बल दिया गया।

अर्घ्य देते समय सावधानी बरतने की अपील

उपायुक्त ने आमजन और छठव्रतियों से अर्घ्य देते समय सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोयल और अमानत दोनों ही नदी में पानी अधिक है। ऐसे में आप सभी इस बात का विशेष ख्याल रखें। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भीड़ में बच्चों के गुम हो जाने के मामले भी प्रकाश में आते ही रहते हैं, ऐसे में अपने साथ अपने छोटे बच्चों का भी विशेष ख्याल रखने पर बल दिया।

अभिभावक बच्चों की जेब में रखें नाम और पता : एसपी

एसपी अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान सभी छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ पुलिस बेहतर समन्वय स्थापित करेगी, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराया जा सके। एसपी ने छठ घाट आने वाले सभी अभिभावकों से अपने बच्चे के जेब में नाम ओर पता रखने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सदर सीओ अमर दीप बल्होत्रा, शहर थाना ज्योति लाल रजवार प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *