गिरिडीह बस हादसे की डीसी ने दिए जांच के आदेश, पांच मौत की पुष्टि

गिरिडीह

गिरिडीह : रांची से गिरिडीह आ रही यात्रियों से भरी बाबा सम्राट बस के बराकर नदी में गिरने के बाद  रातभर रेस्क्यू चलता रहा. गिरिडीह डीसी ने रविवार को पांच लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही बताया कि एसडीएम और डीएसपी जांच रिपोर्ट 15 दिनों में सौपेंगे.

हादसे में इनकी हुई मौत

बताया गया कि घटना में गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड के रहने वाले संतोष अग्रवाल व मोहलीचुंवा के रहने वाले मानिकचन्द साव, राजेन्द्र नगर के रहने वाले सौरभ सिन्हा व हजारीबाग के रहने वाले अनिल कुमार एवं बस के खलासी की मौत हो गयी. हादसे में करीब 20 अन्य यात्री घायल हो गए है. घायलों में बस चालक टिंकू मंडल भी है. कईयों की हालत गंभीर बनी हुई हुई है. कई घायलों बाहर रेफर किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सम्राट बस (जेएच 07एच 2906) यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार से गिरिडीह आ रही थी. बराकर पुल के पास एक बाइक सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बस रेलिंग तोड़ कर नदी में जा गिरी. नदी के पास होटल में खाना खा रहे कांवरिये व आसपास के ग्रामीण तुरन्त राहत कार्य में जुट गए.

कई जेसीबी से फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

घटना की सूचना मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा दलबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य को गति प्रदान की. कई जेसीबी लगाकर देर रात बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.

सदर विधायक व संस्था के लोगों ने राहत कार्य में सहयोग किया

सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और समाज सेवी संस्थाओं के लोग भी पहुंच कर राहत कार्य में सहयोग किया. घटना की सूचना मिलते ही केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों को सांत्वना देने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *