पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार अधिनस्थ खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय के निदेश के आलोक में खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन, साहेबगंज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस पर “झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023” 09-11 अगस्त अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सिदो कान्हु स्टेडियम में किया गया.
डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने फुटबॉल किक कर, तीरंदाजी एवं 400 मी दौड़ प्रारम्भ कर किया.
डीडीसी बोले- खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत
वहीं उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार लगातार बेहतर प्रयास कर रही है. जिले के खिलाड़ी भी बेहतर है.
डीसी, एसपी ने किया प्रेरित
पुलिस अधीक्षक ने जिले के खिलाड़ियों को ऊंची उड़ान बनाए रखने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त श्री राम निवास यादव ने आदिवासी दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को शुभ कामना दी एवं राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के प्रेरित किया.
जिला खेल पदाधिकारी का हुआ स्वागत
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत पौधा, अंग वस्त्र, मोमेंटो देकर किया एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने किया. मौके पर जे. एस. सी. ए. सदस्य चंद्रेश्वर सिन्हा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, खेल विभाग के कोच योगेश प्रसाद, अशोक साहनी, शर्मिला कुमारी, जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार, साइक्लिंग संघ के निमाई चौधरी, अनिल कुमार, फुटबॉल संघ के अनिल टुडू समेत अन्य का सहयोग सराहनीय रहा.
परिणाम
09 अगस्त 2023
पुरुष वर्ग के लिए 30 मी तीरंदाजी
बाबूधन मरांडी – बोरियो
अविनाश मरांडी – बोरियो
प्रकाश हांसदा – मिर्जाचौकी
महिला वर्ग के लिए 30 मी तीरंदाजी
ललिता उरांव- साहेबगंज
सुहागिनी सोरेन – बोरियो
अल्का उरांव – साहेबगंज
एथलेटिक्स
पुरुष वर्ग 400 मी परिणाम
मनोज हेंब्रम- बोरियो
सोनोत मरांडी – बरहरवा
परमा हांसदा – साहेबगंज
महिला वर्ग 400 मी परिणाम
अल्का उरांव- साहेबगंज
ललिता उरांव- साहेबगंज
अंजली हेम्ब्रोम – बोरियो
महिला वर्ग 100 मी परिणाम
अल्का उरांव- साहेबगंज
ललिता उरांव- साहेबगंज
अंजली हेम्ब्रोम – बोरियो
पुरूष 100मी.
संतोष मुर्मू- साहेबगंज
संदीप बास्की- मिर्जाचौकी
फ्रांसिस किस्कू मंडरो
फुटबॉल पुरुष वर्ग
जोहार क्लब तेलीडीह मंडरो ने आदिवासी युवा क्लब बरहेट को 2-0 से पराजित किया.
यूनाइटेड संथाली बांझी ने बी एस के बरहरवा को पेनल्टी में 5-4 से पराजित किया.
एफ सी अप्रोल बोरियो ने जे डी एफ सी पथरा, बोरियो पेनल्टी में 5-4 से पराजित किया.
एमईएनवाईसी बच्चा मंडरो ने एएफसी केरासोल, पतना को पेनल्टी में 5-4 से पराजित किया.
एफसी सोलबंदा ने उच्च विद्यालय बरहरवा पेनल्टी में 5-4 से पराजित किया.
स्टार क्लब, बोरियो ने आदिवासी कालेज हॉस्टल साहेबगंज पेनल्टी में 5-2 से पराजित किया.
भौरा बांध तालझारी ने एफ सी हांसदा स्टार साहेबगंज को 1-0 से पराजित किया.
न्यू स्टार बड़ा पचगढ़ ने न्यू स्टार क्लब मालतो फ्रेंड पेनल्टी में 4-3 से पराजित किया.
10 अगस्त 2023 प्रातः 9:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम
पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग- 4 गुणा 400 मीटर रिले, 200 मी. हिट, 4×100 मी० हिट, 200 मी. रीले फाइनल,4×100 मी फाइनल
फुटबॉल पुरुष वर्ग
मैच – गांधी युवा क्लब बोरियो बनाम एफ सी शहरपुर
एसकेएमसी सिमडा मंडरो बनाम 11 स्टार क्लब हरिचरा बोरियो
ब्रदर्स फुटबॉल अकादमी मंडरो बनाम न्यू 11स्टार क्लब, राजहंश, बोरियो
रिखियासन क्लब,साहेबगंज बनाम एफ सी कुंडली बरहेट
एफ सी आतापुर उधवा बनाम एफ सी पतना
चुना खरी मंडरो बनाम डुमरा , बरहेट
हेंब्रम टीम साहेबगंज बनाम डीएम क्रियेसन बोरियो
एसवाईएफसी सकरीगली बनाम चांद भैरव, एफसी परास बोना
11 अगस्त
बालिका वर्ग फुटबॉल
सिदो कान्हु बालिका फुटबॉल क्लब, साहेबगंज बनाम केजीबीवी, साहेबगंज
एसवाईएफसी सकरीगली बनाम एफसी, साहेबगंज
फाइनल मैच एवं तीसरे स्थान के मैच
पुरुष वर्ग फुटबॉल
क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल, फाइनल एवं तीसरे स्थान के मैच.