1st हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता में डे बोर्डिंग हॉकी सेंटर करगागुड़ी को मिला गोल्ड

यूटिलिटी

सिमडेगा : हॉकी सिमडेगा द्वारा हॉकी झारखंड जिला प्रशासन और जय टेंट के सहयोग से हॉकी की नर्सरी सिमडेगा जिला में ग्रासरूट स्तर से हॉकी को बढ़ाने और बाल अवस्था से हॉकी खिलाड़ियों में प्रतियोगी क्षमता लाने के लिए नन्हे मुन्ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए आयोजित  1st हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक & बालिका ग्रास रूट डेवलपेंट हॉकी प्रतियोगिता 2024 में  आज चौथे  दिन फाइनल मैच सह पुरुस्कार  वितरण किया गया..फाइनल  मैच में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा श्री सुमन तिर्की, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोपनी कुमारी, जय टेंट के संचालक श्री धनंजय कुमार, हॉकी सिमडेगा के श्री सोहन बड़ाइक एवम अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया.

बालिका वर्ग का फाइनल मैच डे बोर्डिंग हॉकी सेंटर करंगागुडी और आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी के बीच खेला गया जिसमें जसमेन कुल्लू और मात्र 07 वर्ष उम्र की नौनिहाल करिश्मा कुल्लू के एक एक गोल के बदौलत डे बोर्डिंग हॉकी सेंटर करगागुड़ी की टीम 2-0 गोल से विजेता बनी.

बालक वर्ग में आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करगागुड़ी ने गोंडवाना क्लब को 1=0 से पराजित कर विजेता बना इस मैच में करगागुड़ी टीम के प्रवेश मांझी ने गोल किया. इससे पूर्व बालक वर्ग में तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा ने आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 2=0से पराजित कर  तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस मैच कुरकुरा टीम के आनद प्रधान ने दो गोल किया.

बालक वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय तथा बालिका वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान लाने वाले टीम को ट्रॉफी तथा प्रतियोगिता के सामिल इन पांच सहित  सभी 10 टीम के 160 खिलाड़ियों जर्सी सेट देकर सम्मानित किया गया

आज फाइनल मैच में बालक वर्ग में एलशन किड़ो और बालिका वर्ग में रितिका लकड़ा (दोनो करगागुड़ी) को प्लेयर ऑफ दि फाइनल मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.

  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट गीता कुमारी(डे  बोर्डिंग करगागुड़ी)और रंजित चिक बड़ाइक  (करगागुड़ी)
  • यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
  • मिस्टी लकड़ा (बालिका-करगागुड़ी) एवम इशांत प्रधान (बालक-पैकपारा) को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
  •  एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” करिश्मा कुल्लू (बालिका- डे बोर्डिंग करंगागुड़ी) और ललेश्वर मांझी (बालक-जामबाहर) को हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया गया
  • सभी  06 व्यक्तिगत पुरुस्कार (हॉकी स्टिक और मोमेंटो) श्री अजय कुकरेती जी समाचार संपादक हिंदुस्तान रांची)  के सौजन्य से  प्राप्त हुआ

मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुमन तिर्की ने उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग इस छोटे उम्र से प्रतियोगिता में खेलने का सौभाग्य हुआ प्राप्त है, उसका लाभ ले और लगातार मेहनत करे. साथ खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अपना पूरा मन लगाए , आप मेहनत करेंगे तो आप निश्चित रूप से बड़ा सफलता हासिल करेंगे, आने वाले दिनों में हॉकी सिमडेगा इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करे और ग्रास रूट से हॉकी को आगे बढ़ाए जिसके लिए पूरा सहयोग दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोपनी कुमारी को शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.  हॉकी सिमडेगा की ओर से मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा श्री सुमन तिर्की को अध्यक्ष मनोज कोणबेगी ने हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व सभी अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया. स्वागत भाषण अध्यक्ष मनोज कोणबेगी और मंच संचालन कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी ने किया.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, पंखरासियूस टोप्पो, सुनील तिर्की, कमलेश्वर मांझी, तारिणी कुमारी, वेद प्रकाश, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा, मनसुख जोजो,सुशीला कुजूर, रीना कुमारी, मनीषा मिंज, सुनैना कुमारी, प्रतिमा तिर्की, सदर हॉस्पिटल सिमडेगा के स्वास्थ्य कर्मी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *