खेलरांची

डीएवी गांधीनगर में क्लस्टर स्तर की खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

राँची, झारखंड | 22 जुलाई 2025: डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल गांधीनगर में क्लस्टर स्तर की कबड्डी, टेबल टेनिस और भारोत्तोलन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस खेल महोत्सव में राँची के विभिन्न डीएवी स्कूलों के अलावा चतरा, खूंटी, बचरा और टीसीआई गोविंदपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी जोनल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जहाँ से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उद्घाटन समारोह का आकर्षण

समारोह का शुभारंभ डीएवी झारखंड प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं खेल समन्वयक श्री एम. के. सिन्हा ने खेल ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर श्री एस. के. मिश्र, डॉ. तापस घोष, श्रीमती किरण यादव, श्री मनुजेश्वर कुमार, श्री प्रदीप कुमार झा समेत कई गणमान्य अतिथि एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

श्री सिन्हा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी डीएवी छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है। सफलता के लिए तप जरूरी है। खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का प्रभावी माध्यम है।”
वहीं श्री एस. के. मिश्र ने कहा कि “हर बच्चे में अपार संभावनाएँ होती हैं, शिक्षकों का दायित्व है कि वे उन्हें पहचानें और निखारें।” उन्होंने पढ़ाई और खेल को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए संतुलन पर ज़ोर दिया।

प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार झा ने खिलाड़ियों को खेलभावना और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसका संचालन कविता मुखर्जी ने किया।


प्रतियोगिता के परिणाम

कबड्डी

  • बालक एवं बालिका वर्ग (14, 17, 19 आयुवर्ग): डीएवी गांधीनगर की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया।

भारोत्तोलन (Weightlifting):

  • डीएवी गांधीनगर: 8 स्वर्ण
  • डीएवी चतरा: 8 स्वर्ण
  • डीएवी आनंदस्वामी: 4 स्वर्ण
  • डीएवी कपिलदेव, बरियातू, खूंटी: 2-2 स्वर्ण
  • डीएवी बचरा: 1 स्वर्ण

📷 छात्रों का उत्साह, अनुशासन और खेल भावना सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही। डीएवी संस्था द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास की यह पहल सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *