रांची : साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में दिख रहा है, मौसम का मिजाज बदल रहा है. होली के दिन रांची समेत 10 जिलों में हुई हल्की बारिश से मौसम तेजी से बदला है और तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. यह बदलाव छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आए साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हुआ है.
मौसम में बदलाव अभी 11 मार्च तक
साइक्लोनिक सर्कुलेशन : रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक मौसम में इस तरह का बदलाव अभी 11 मार्च तक देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. ऐसे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
11 मार्च तक इन जिलों में हो सकती है बारिश
साइक्लोनिक सर्कुलेशन : रांची स्थित मौसम केंद्र की तरफ से जारी की गयी सूचना के मुताबिक 11 मार्च तक देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला में गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है.
अगले पांच दिनों तक रांची में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
11 मार्च- अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. साथ ही काले बदल छाए रहेंगे और मेघगर्जना हो सकती है. हल्की बारिश की भी संभावना है.
12 मार्च- अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. वहीं, इस दिन आसमान साफ रहेंगे.
13 मार्च– अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. वहीं, इस दिन आसमान साफ रहेंगे.
14 मार्च- अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. वहीं, इस दिन आसमान साफ रहेंगे.
15 मार्च- अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. साथ ही काले बदल छाए रहेंगे और मेघगर्जना हो सकती है. हल्की बारिश की संभावना है.