रामगढ

मोंथा तूफान का दिखा असर, हुई 8.2 मिमी बारिश

रामगढ़, 29 अक्टूबर । चक्रवर्ती तूफान मोंथा का जिले में व्यापक असर दिखाई दिया। पिछले 24 घंटों में 8.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। अचानक हुई बारिश की वजह से सड़क और खेत जलमग्न हो गए। मंगलवार की शाम से शुरू हुआ मोंथा तूफान का कहर बुधवार की शाम भी जारी है। हर जगह जलजमाव की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। दामोदर और भैरवी नदी के अलावा नलकारी नदियों में भी उफान आ गया है।

भारी बारिश की वजह से फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। खेतों में लगाई गई सब्जियां नष्ट हो गई हैं। अभी धान की फसल को भी खेतों में भारी नुक्सान पहुंचा है। किसानों को उम्मीद थी कि इस बार धान की फसल अच्छी होगी। लेकिन चक्रवर्ती तूफान धान की फसल को नुकसान होने की आशंका है।

सड़क पर लगा जाम

बारिश के दौरान सड़क पर भी जाम लग रहा। दोपहिया वाहन सवार लोगों को भारी परेशानी हुई। घर से बाहर गए लोग और स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी भारी परेशानी हुई।

मोंथा चक्रवती तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। आपदा-प्रबंधन की ओर से जारी गाइडलाइन के संबंध में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने बताया कि आम नागरिकों को मोंथा तूफान से सतर्क रहने की जरूरत है। 72 घंटों के लिए आपदा-प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों नदियों के किनारों से दूर रहने को कहा गया है। साथ ही खेतों में भी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *