टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में साइबर क्राइम तथा ड्रग एवं नारकोटिक्स अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन

यूटिलिटी

Ranchi : झारखंड पुलिस के सहयोग से रोटरी क्लब रांची साउथ, इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन तथा टौरियन वर्ल्ड स्कूल ने साइबर क्राइम तथा ड्रग एवं  नारकोटिक्स के ऊपर एक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन टॉरियन वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में किया . इस कार्यकर्म में स्कूल के बच्चो के साथ साथ उनके टीचर्स , रोटेरियन, स्टार्टअप्स और स्पोर्ट्स से जुड़े लोग शामिल हुए.

इस कार्यकर्म को रोटरियन रथिन भद्रा ने इनिशिएटिव लेकर सबों को एक जुट कर के कराया . टॉरियन के प्रिंसिपल सुभाष कुमार ने इस कायकर्म की मुख्य अतिथि डीआईजी सीआईडी श्रीमती संध्या रानी मेहता को पुष्प गुच्छ तथा पेड़ दे कर स्वागत किया और स्वागत भाषण से सभी उपस्थित लोगो का भी स्वागत किया. डीआईजी मैडम वहा मौजूद सभी लोगो को साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए तथा कैसे उससे बचाओ किया जाय इसके बारे आपने साथ ले साइबर एक्सपर्ट्स के द्वारा प्रेजेंटेशन दे कर बखूबी समझाया.

आज जिस तरह से हर एक वर्ग के लोगो को साइबर ठगी के माध्यम से बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया जा रहा है उनका सब धन लूट कर  वो अपने आप में एक कत्ल से कम नहीं है, इन बातो को कहते हुए रथिन भद्रा जो की इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, ने सरकार इन साइबर क्राइम करने वालो को कैपिटल पनिशमेंट देने की मांग रखी. धोनी, रोबिन मिंज और उनके जैसे कई बेहतरीन प्लेयर्स के कोच तथा रांची यूनिवर्सिटी के भी क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचार्य ने कई वाक्य बताया ठगी का और उन्होंने सभी से कहा की क्रिकेट में जैसे 3 सेकंड में बैट्समैन को डिसाइड करना पड़ता है क्या शॉर्ट खेले बोलर के हाथ से बोल छुटने के बाद , उसी तरह आप को भी जीवन में सतर्कता के साथ फैसला लेना होगा और थोड़ा भी मन में संध्या हो तो उस बॉल/कॉल को छोड़ दे.

इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने स्टार्टअप्स को आगे आने का आह्वाहन किया और बच्चो को ना सिर्फ जॉब सीकर परंतु जॉब गिवर बने के रास्ते में आगे बढ़ने का सलहा दिया, उनको बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची के ज्वाइंट सेक्रेटरी संदीप रंजन सहाय ने पेड़ देकर सम्मानित किए.

रोटेरियन रथिन भद्रा , डॉक्टर अरविंद कुमार तथा राजा बागची ने डीआईजी सीआईडी श्रीमती संध्या रानी मेहता (आईपीएस) को रोटरी के तरफ से मेमेंटो दे कर सम्मानित किया और रोटरी रांची साउथ अध्यक्ष अरविंद कुमार ने उम्मीद जताई कि झारखंड पुलिस का सहयोग इसी तरह हमारे साथ बना रहेगा और हम इस साइबर क्राइम तथा ड्रग एवम नारकोटिक्स के ऊपर अवेयरनेस कार्यकर्म सब के सहयोग से करते रहेंगे. रोटरिया निर्मल तिग्गा   ने मंच संचालन किया और वोट ऑफ थैंक्स रोटरियाँ श्रवण गिरी ने दिया, रोटरियां योगेन्द्र साहू के साथ साथ कई और रोटरियंस और स्टार्टअप्स शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *