Ranchi : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कस्टोडियन कमिटी की 18वीं बैठक होटल कैपिटल हिल में संपन्न हुई. होल्डिंग टैक्स में कमी के साथ ही अनाधिकृत निर्माण को नियमितीकरण करने के झारखण्ड चैंबर के सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए सदस्यों ने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि इससे काफी संख्या में राज्यवासी लाभान्वित होंगे.
सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष के प्रयासों की प्रशंसा की
सदस्यता संख्या में वृद्धि के साथ ही राज्यस्तर पर संगठनों के साथ फेडरेशन के बढ़ते जुड़ाव को बेहतर बताते हुए समिति के सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष के प्रयासों की प्रशंसा की. यह कहा कि हर एक नियमित अंतराल पर रांची से बाहर के जिलों के दौरे से व्यापारियों का परस्पर जुड़ाव चैंबर के प्रति बढ़ा है. बैठक के दौरान चैंबर की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा करते हुए इन प्रयासों को विस्तार देने के लिए भी समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये.
कृषि शुल्क को लेकर किये गये आंदोलन को सदस्यों ने सराहा
कृषि शुल्क को लेकर झारखण्ड चैंबर के नेतृत्व में किये गये राज्यस्तरीय आंदोलन को सुखद बताते हुए समिति के सदस्यों ने इस प्रयास को सराहा. रजिस्ट्री कार्यालय में अव्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा गया कि कार्यालय में हमेशा सर्वर डाउन रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अपनी भावी कार्य योजना पर भी समिति के सदस्यों संग चर्चा की. यह भी अवगत कराया कि झारखण्ड चैंबर द्वारा राज्यस्तर पर ट्रेड एण्ड कॉमर्स हाउस के निर्माण हेतु भूखण्ड के लिए सरकार के साथ वार्ता जारी है.
स बार वृहद् स्तर पर ट्रेड फेयर का आयोजन होगा
इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के सफल आयोजन के लिए किये जानेवाले प्रयासों पर चर्चा करते हुए चैंबर अध्यक्ष ने इस प्रयास में राज्य के सभी स्टेकहोल्डर्स से सहभागिता की अपील की. यह कहा कि महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से इस ट्रेड फेयर का आयोजन संभव नहीं हो सका था. इस बार वृहद् स्तर पर ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. फेयर में राज्य के सभी जिलों के व्यापारियों की उपस्थिति के लिए भी चैंबर द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है.
बैठक में ये लोग उपस्थित थे
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया के अलावा पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, महेश पोद्दार, ललित केडिया, नवलकिशोर सिंह, अरूण बुधिया, मनोज नरेडी, रंजीत टिबडेवाल, बिकास सिंह, रतन मोदी, पवन शर्मा, रंजीत गाडोदिया, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा उपस्थित थे.