लोहरदगा : सदर प्रखंड के ग्राम अरकोसा में राजी पड़हा प्राथना सभा की ओर से रविवार को उपवास सह प्राथना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव हुए शामिल.
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा आदिवासी संस्कृति सभ्यता यही हम आदिवासी की पहचान है. उपवास तोड़ाईं राजी पड़हा समाज के द्वारा किया जाना सराहनीय कार्य इस प्रकार के समाज का विकास होती है . हम लोग समाज के प्रति जागरूक होते हैं . आज हमारी सरकार आदिवासी समाज ,संस्कृति,सभ्यता के रक्षा एवं उनके विकास के लिए कार्य कर रही है. हम सभी को मिलकर अपने समाज को आगे बढ़ने का कार्य करनी है. वर्तमान समय में सबसे पहले अपने समाज को शिक्षित करने की जरूरत है.
शिक्षित व्यक्ति ही समाज का विकास करते हैं. हमारे द्वारा लोहरदगा विधानसभा में आदिवासी समाज के संरक्षण हेतु काफी कार्य किया जा रहे हैं. समाज को एकत्रित करने एवं आगे बढ़ाने के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र में धुमकुडिया, पड़हा भवन का निर्माण किया जा रहा है जिससे हमारे समाज के लोग एकत्रित होकर समाज का कार्य कर सके. साथ ही हमारे संस्कृति के लिए विभिन्न आदिवासी बहुल गांव में अखड़ा का निर्माण किया जा रहा है . साथ ही अखड़ा में स्ट्रीट लाइट का भी कार्य किया जा रहा. आदिवासी संस्कृति में वाद्य यंत्र भी एक पहचान है जिसके संरक्षण के लिए .