Ranchi : किशोर कुमार फैंस क्लब” जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी विगत 18 वर्षो से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करती आ रही है. इस वर्ष भी हमारी संस्था द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किशोर कुमार के 95th जन्मदिन पर किया जा रहा है जो कि मारवाड़ी भवन हरमु रोड में होना निश्चित किया गया है.
इसमें विभिन्न शहरों से जाने माने कलाकार आ रहे हैं. उनके द्वारा एक गीतों भरी शाम का आयोजन 4 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे से किया जा रहा है. इसमें भाग लेने कोलकाता से शिवेदु महापात्र, गुवाहाटी असम से संगीता डे, जमशेदपुर से बॉबी भट्टाचार्य एवं जमशेदपुर से सौरव बैनर्जी आ रहे हैं जो अपनी मधुर गीतों से किशोर कुमार को किशोर कुमार फैन्स क्लब के क्लब के साथ उनकी जयंती मनाएंगे.