रांची : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के सभी समूह केन्द्रों, वाहिनीयों, कम्पनियों के जरिये अपने अपने क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को रैली निकाली गई. लोगों, युवकों, छात्र-छात्राओं के मन में देश के प्रति श्रद्धा और गौरव का भाव जगाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई.
इस रैली में उस क्षेत्र के आम जनता के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जब यह रैली भारत माता की जयकारे लगाते और तिरंगा लहराते हुए जिन जिन क्षेत्र से गुजरी तो उस वक्त पूरा ईलाका भारत माता की जय के नारे से गुंजायमान हो उठा. इस जयकारे में स्थानीय लोगों का उत्साह भी चरम पर रहा. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों के जरिये अपने अपने तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने जाने वाली वाहनों के बीच तिरंगे का वितरण किया गया. उन्हें अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.