दिव्यांग बच्चों के बीच मुस्कान बिखेरने पहुंचे सीआरपीएफ डीआईजी रमेश कुमार
पूर्वी सिंहभूम, 21 सितंबर । समाज और परिवार से कटे दिव्यांग और असहाय बच्चों एवं महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें परिवार का अहसास दिलाने के उद्देश्य से रीजनल सीआरपीएफ वेलफेयर एसोसिएशन ग्रुप, केंद्र जादूगोड़ा की ओर से रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी रमेश कुमार सुंदरनगर स्थित आर.पी. पटेल चेशायर होम पहुंचे और वहां रह रहे बच्चों एवं महिलाओं के बीच खुशियां बांटी।
डीआईजी रमेश कुमार ने बच्चों के साथ नृत्य कर और गीत-संगीत का आनंद लेते हुए कुछ पल उनके साथ बिताए। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने इन बच्चों को सोचने और समझने की शक्ति दी है, लेकिन शारीरिक अस्वस्थता उनकी राह में बाधा बन जाती है। ऐसे में उनका उद्देश्य सिर्फ इनके चेहरे पर मुस्कान लाना और इनके जीवन में खुशी भरना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान चेशायर होम को जरूरत के अनुसार खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। वहीं, डॉ. उर्मिला गौरी ने बच्चों और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाइयां बांटीं। इस मौके पर क्षेत्रीय कावा प्रमुख रेणु सिंह, क्षेत्रीय कावा उपप्रमुख सविता जायसवाल, द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार, पवन कुमार, जफर आलम, मकसद आलम सहित बड़ी संख्या में जवान भी मौजूद रहे।
