तीज बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सुहागिन सामग्रियों व चूड़ियों की रही धूम
Ranchi : हरितालिका तीज का पर्व 26 अगस्त को मनाई जाएगी. इससे पहले शहर के मेनरोड, अपर बाजार, पिस्का मोड़, मोरहाबादी में बाजारों ने त्यौहार का लिबास पहन लिया है. जगह-जगह दुकानों के आगे महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है.
सुहागिन महिलाएं तीज के इस पर्व पर श्रृंगार और पूजा सामग्री की खरीददारी में मशगूल दिखाई दी. चूड़ियों से लेकर मेहंदी, साड़ी से लेकर आलता और अनारसा से लेकर दान तक हर चीज की मांग बाजार में देखी जा रहा है.
चमचमाती चूड़ियों की खनक से गुलजार हुआ बाजार
बाजार में रंग बिरंगी चूड़ियां इस बार आकर्षक का केद्र बनी है. चांदी और पिंक रंग की चूड़ियां महिलाओं की पसंदीदा बनी हुई हैं. दुकानों पर इनकी खरीददारी जोरों पर है. महज 100 रूपया में 12 पीस का सेट मिलने के कारण महिलाएं जमकर खरीददारी करते दिखाई दे रही थी. इसके अलावा 70 रूपया में अलग-अलग पूजा सेट भी बाजार में उपलब्ध हैं.
अनरसा की सुगंध से मिठास हुआ बाजार
तीज का पर्व अनरसा के बिना अधूरा माना जाता है. बाजारों में अनरसा प्लेन 2000 रूपया किलो और अनरसा खोया 3000 रूपया किलो की दर पर बिक रहा है. दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई है और महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए पारंपरिक मिठाई खरीदने में व्यस्त हैं.
बाजार में खूब बिके सुहाग के गिफ्ट पैक
महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानों में खास सुहाग गिफ्ट पैक तैयार किया गया है. इसमें दर्शन, टिकली, आलता, चुड़ी, कंघी समेत कई सुहाग सामग्रियां शामिल हैं. यह पैक तीज के मौके पर सुहागिनों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
