![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2024/12/maiya-samman-yojana-jharkhand-jamshedpur-1024x683-1.jpg)
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन और उसमें हुई गलतियों के सुधार के लिए टोकन सिस्टम की शुरुआत की गई है. इससे अब महिलाओं को आवेदन जमा करने और उसमें सुधार कराने में आसानी होगी. पहले जहां आवेदन लेने के लिए दो काउंटर थे, वहीं अब काउंटर की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है. इसके अलावा, भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत महिलाओं को एक टोकन और तारीख दी जाएगी, और वे निर्धारित तारीख पर आकर अपना आवेदन जमा कर सकेंगी, साथ ही किसी भी त्रुटि को सुधार भी सकती हैं.
![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2024/12/maiya-samman-yojana-jharkhand-east-singhbhum-jamshedpur-1-1024x683-1.jpg)
अंचल प्रशासन के अनुसार, अब प्रत्येक काउंटर से प्रतिदिन 70 लोगों की त्रुटि सुधार की जाएगी, और आवेदन जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने कहा कि सैकड़ों महिलाएं आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने और नए आवेदन जमा करने के लिए कार्यालय आ रही थीं. इससे पहले भीड़ की वजह से कई महिलाएं बिना काम किए लौट जाती थीं, लेकिन अब इस नए सिस्टम से उन्हें राहत मिलेगी.