Shyam Mandir

पापमोचनी एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में भक्तों को भीड़

राँची

रांची : विक्रम संवत 2079 की अंतिम पापमोचनी एकादशी के अवसर पर आज हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रात: से ही भक्तजनों का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तजनों ने खाटू नरेश के दरबार में मत्था टेक अपनी मुरादे प्रस्तुत की.

खाटू नरेश का दो बार हुआ फूलों का श्रृंगार

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि एकादशी के अवसर पर आज दो बार खाटू नरेश का फूलों का श्रृंगार किया गया. दोपहर बाद दरबार के पट बंद करके नवीन वस्त्र पहनाकर खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का विशेष श्रृंगार किया गया. गुलाब रूह से श्याम बाबा का मसाज कर पंचमेवा का भोग लगाया गया.

कमल अनीता व ईवा ने सेवा निवेदित की

कमल अनीता अंश व ईवा विश्नोई ने विशेष श्रृंगार वस्त्र व पंचमेवा प्रसाद की सेवा निवेदित की. मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा और मंदिर के आचार्यों ने मिलकर खाटू नरेश का दिव्य मनोहारी श्रृंगार किया. एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे प्रारंभ हुआ. कमल अनीता विश्नोई ने खाटू नरेश की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेडा पंचमेवा संतरा फल, नारियल, दूध, रबड़ी का भोग निवेदित किया.

सुरेश सरावगी के सानिध्य में भजन संकीर्तन

मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में भजन संकीर्तन प्रारंभ हुआ. श्रवण ढानढनिया, सलज अग्रवाल, मनोहर केडिया, अनुज मोदी, साकेत ढानढनिया, गौरव अग्रवाल, तनय काठपाल, किशन शर्मा, पवन शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया. पूरा मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय जयकारों से गूंज रहा था. इस अवसर पर अनिल नारनोली, संजय सराफ, रौनक पोद्दार, रोशन खेमका, विशाल पोद्दार आदि का सराहनीय सहयोग रहा.

श्याम मंदिर में 54 वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन

श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 54 वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर में इडली, नारियल चटनी, का प्रसाद बनाया गया था. इस अवसर पर आत्माराम मोदी के द्वारा 21 किलो हलवा का प्रसाद चढ़ाया गया. लगभग 3,000 भक्तों ने श्री श्याम भंडारा का प्रसाद प्राप्त किया. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व सांसद अजय मारू, अनिल नारनोली, अनुज मोदी, स्नेह पोद्दार, राजेश चौधरी, अमित सरावगी, श्यामसुंदर जोशी सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भंडारा प्रसाद वितरण में सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *