रांची : रंग रंगीलो श्री श्याम अमृत महोत्सव सह स्थापना दिवस के तीसरे दिन हरमू रोड के खाटु श्याम मंदिर में श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ की गूंज देर रात तक जारी रही. कोलकाता से आए प्रख्यात पाठ वाचक संदीप सुलतानिया ने मधुर वाणी में अखंड ज्योत है अपार माया श्याम देव की परबल छाया…. गाते हुए श्याम प्रभु को रिझाया. बाबा के दरबार में लगातार 8 घंटे तक पाठ कर श्याम बाबा के जीवन का गुणगान किया.
20 कलाकारों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से पूजा- अर्चना की
इस दौरान उनकी टीम के 20 कलाकारों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से श्याम प्रभु के अलावा अन्य देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए पूजा अर्चना की. भगवान शंकर के शिवलिंग के मूर्त रूप को विराजित कर युवा कन्याओं ने अपने हाथों में दीप लेकर नृत्य करते हुए आरती उतारी. इस दौरान मंदिर सभागार में 500 महिला श्रद्धालुओं ने सस्वर पाठ में भाग लिया. इस दौरान अखंड ज्योत में आहूति देने का सिलसिला जारी रहा और हजारों श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत में आहूतियां दी.
श्याम प्रभु का सुबह और शाम में मनमोहक श्रृंगार
बाबा के अति प्रिय फाल्गुन माह के दौरान श्री श्याम मित्र मंडल रांची द्वारा आयोजित महोत्सव पर श्री श्याम प्रभु का सुबह और शाम में मनमोहक श्रृंगार किया गया. रंग बिरंगे फूलों से निर्मित गजरों से बाबा का श्रृंगार किया गया. बाबा को नया बागां पहनाया गया. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, उपमंत्री अनिल नारनोली की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच यजमान परिवार पुष्पा देवी पोद्दार सनेह पोद्दार और स्नेहा पोद्दार ने मंदिर के पुजारी के सानिध्य में अखंड ज्योत प्रज्वलित की और श्याम प्रभु को पंचमेवा और फलों का भोग लगाया.
सारा दिन खुला रहा मंदिर का पट
बाबा के दर्शन के लिए मंदिर का पट सारा दिन खुला रहा. दोपहर भोग आरती के बाद मेवों और रंग बिरंगे सुगन्धित पुष्पों से निर्मित गजरों से बाबा का फिर श्रृंगार किया गया. मंदिर में ही विराजित श्री शिव परिवार और बालाजी महाराज का भी अलौकिक श्रृंगार कर नए वस्त्र पहनाए गए. एक तरफ अखंड ज्योति पाठ चल रहा था, वहीं श्याम भक्तों द्वारा खाटू नरेश को सवामणी का महा भोग अर्पित किया जा रहा था.
500 श्रद्धालु महिलाओं के लिए फलाहार और सात्विक भोजन की व्यवस्था
महोत्सव संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू के नेतृत्व में अखंड ज्योत पाठ करने वाली 500 श्रद्धालु महिलाओं के लिए फलाहार और सात्विक भोजन की व्यवस्था की गयी. दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों और अखंड ज्योति पाठ के दौरान मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, प्रदीप राजगढ़िया, राजीव रंजन मित्तल, अनिल नारनोली, संजय सराफ, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार, अभिषेक सरावगी, विकास मोदी, रमा सरावगी, जिज्ञासा नारसरिया, अमित सरावगी, पंकज गाड़ोदिया, कविता मित्तल उपस्थित रहे.
कल बड़ी एकादशी के अवसर पर होगा भव्य श्रृंगार
मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया ने बताया की शुक्रवार को बाबा की बड़ी एकादशी के अवसर पर भव्य श्रृंगार किया जाएगा और अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम होगा. जयपुर से पहुंचे प्रमोद त्रिपाठी और चक्रधरपुर के अमित शर्मा और शीतल शर्मा द्वारा भजनों की सरिता का प्रवाह किया जाएगा. सुबह एकजोत 9:30 बजे और रात में 9:30 बजे होगी.
कलयुग में यज्ञ अनुष्ठान बहुत ही कष्ट साध्य
संदीप सुलतानिया ने श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि इस कराल कलयुग में यज्ञ अनुष्ठान बहुत ही कष्ट साध्य है. ऐसे कठिन समय में अखंड ज्योति पाठ भौतिक पाप तापों के निवारण का अमोघ अस्त्र है, क्योंकि कलयुग केवल हरि गुण गाहा गावत नर पावहि भव थाहा अर्थात शीश के दानी परम कारूनिक बाबा श्याम देव के भजन स्मरण कीर्तन ही वर्तमान में हमारा उद्धार कर सकते हैं यह अखंड ज्योति पाठ बाबा श्याम देव की कृपा का प्रसाद है.