महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

यूटिलिटी

रांची : महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. लोग शुक्रवार सुबह से ही मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित कर रहे हैं. साथ ही फल-फूल अर्पित कर रहे हैं. कोकर, डोरंडा, हिनू, बरियातू, लालपुर, बुटी मोड़, हरमू, अरगोड़ा, चुटिया के सुरेश्वर धाम सहित अन्य मंदिरों में लोगों का ताता लगा हुआ है.

रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी गई

वहीं, दूसरी ओर रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी गई. ओम नमः शिवाय ,बोल बम , कालों के काल महाकाल और भोले शंकर की जय के नारों से मंदिर परिसर गूंज रहे हैं. जगह-जगह मंदिरों के में भक्ति गाने भी बज रहे हैं. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि पहाड़ी मंदिर का पट सुबह 3:30 बजे सरकारी पूजा के बाद खोल दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए पहाड़ी मंदिर में जल अर्पित करने के लिए अरघा की व्यवस्था की गई है.

पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे

वहीं दूसरी ओर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए और सुखदेव नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी लगातार मॉनिटरिंग करते देखे गए. सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची में लगभग एक हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अलग से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *