basant

बसंत पंचमी पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

यूटिलिटी

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर में भक्तजनों की भारी भीड़ रही. प्रातः पठ खुलते ही बड़ी संख्या में भक्तजन परिवार के साथ आना प्रारंभ हो गए थे. मंगल आरती बालभोग के बाद मंदिर के गर्भ गृह में पर्दा लगाकर बसंत पंचमी उत्सव अनुष्ठान प्रारंभ किया गया. खाटू नरेश को गंगाजल दूध से शहद शुद्ध जल केसर गुलाब फूल गुड़ चीनी के महामिश्रण से महास्नान कर के पुराने अंग वस्त्र को उतार कर नए अंग वस्त्र पहनाकर बसंती पोशाक पहनाकर बसंती फूलों पीला गुलाब पिला स्टार पीला डालिया पीला गेंदा फूल की मोटी मोटी फूल माला से खाटू नरेश का दिव्य मनोहारी श्रृंगार करके गुलाब के विशेष रूह के इत्र से बाबा की मसाज की गई. इसके साथ ही मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी शिव परिवार हनुमान जी गरुड़ जी रिद्धि सिद्धि प्राचीन तेल चित्रों व गुरुजनों को भी बसंती रंग के फूलों से श्रृंगार करके बसंती पोशाक पहनाया गया. श्री श्याम मंदिर के में स्थित सभी गर्भ ग्रह आज बसंती केसरिया रंग में रंगे हुए थे.

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि वसंत पंचमी के विशेष पर्व के अवसर पर बुंदिया भुजिया की सवामनी संतरा पंचमेवा विभिन्न फलों मिष्ठानों का भोग अर्पित किया गया. श्रृंगार आरती का समय होते-होते पूरा श्री श्याम मंदिर भक्तों से भर गया हजारों की संख्या में भक्तजन मंदिर में दर्शन हेतु एकत्र होकर खाटू नरेश की जय जयकार कर रहे थे. वसंत पंचमी उत्सव के यजमान राजकुमार नारसरिया उषा नारसरिया विवेक सोनी नर्सरिया मनीष ज्योति नारसरियां ने बसंत पंचमी उत्सव की सभी सेवाएं निवेदिता अर्पित करके बाबा श्याम के दरबार में सबों ने मत्था टेक. मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य की टोली ने खाटू नरेश की पूजा अनुष्ठान व विशेष श्रृंगार किया .

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू के दिशा निर्देश में मालाओं को सजाया गया .मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया के नेतृत्व में पांच देवताओं को समर्पित भजनों का गायन संकीर्तन किया गया. खाटूनरेश के अंग वस्त्र का वितरण इस वर्ष बसंत पंचमी उत्सव में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई . उत्साह भी देखने लायक था मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने बाबा की चौखट पर भक्तजनों को चमत्कारी केसरिया अंग वस्त्र वितरित  किया.

 इस बार पहली बार अंग वस्त्र वितरण के बाद समाप्त हो गया. अंग वस्त्र लेने के लिए मंदिर से हरमू रोड सड़क तक भक्तों की लंबी कटारे लग गई थी.

 श्रद्धा भाव से भक्तजन बाबा की चौखट पर माथा टेक वस्त्र प्राप्त कर रहे थे. भक्त जनों को प्रसाद वितरित किया गया है . ज्ञातव्य है कि खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में वसंत उत्सव आयोजित किया जाता है. देर रात तक भक्तों का आगमन जारी रहा. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण जी प्रदीप राजगढ़िया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नारनोली पंकज गाड़ोदिया विवेक नर्सरिया रौनक पोद्दार सलज अग्रवाल राजकुमार नर्सरिया सोनी नारसरिया रमा सरावगी सरिता अग्रवाल वेदभूषण जैन दिलीप अग्रवाल विक्रम खेतावत निखिल नारनौली दिनेश अग्रवाल रोशन खेमाका अभिषेक सरावगी विशाल पोद्दार श्याम सुंदर जोशी किशन शर्मा श्याम सुंदर बजाज राकेश तिबड़ेवाल कमल लोहिया आनंद मालपानी अनुज मोदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *