श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़, पंजाब से आए विजय महाराज ने नृत्य और भजनों से श्रद्धालुओं को झुमाया

यूटिलिटी

रांची : योगिनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में अखंड ज्योत के साथ श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव शुरू हुआ. मोगा पंजाब से पधारे श्री विजय महाराज जी ने पवन ज्योत प्रज्वलित की. यजमान प्रभु दयाल विश्वनाथ नारसरिया परिवार एवं सह यजमान सुभाष पोद्दार रौनक पोद्दार परिवार ने ज्योति में आहुति दी एवं रक्षा कवच बंधवाया. श्री श्याम भक्तों ने महाराज जी को माला पहनाकर स्वागत किया. सैकड़ो भक्तों ने श्री विजय महाराज को अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया.

इस पावन अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विविध भोग अर्पित किए गए, जिनमें शुद्ध घी के बुंदिया केसरिया पेडा रबड़ी पंचमेवा के अलावा आम सेब चीकू अनार कीवी पेयर्स नारियल और मगही पान का भोग लगाया गया. आम फल सेवा ओम प्रकाश एवं वैभव छावनिका, रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा सरावगी , गिरी गोला प्रसाद सेवा मुकेश मित्तल नवीन पोशाक सेवा स्मृति शेष सुशील लोहिया घृत सेवा शुभम अग्रवाल ने अर्पित किया.

रात 9:00 बजे श्री विजय महाराज जी के सानिध्य में भजन गंगा शुरू हुई. मंडल के सर्वश्री श्रवण ढांढनिया ,श्याम सुंदर शर्मा, पवन शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, सलज अग्रवाल, साकेत ढांढनिया ,वेद भूषण जैन ,मदन सोनी आदि ने खाटू नरेश के समक्ष सुमधुर भजनों को पेश किया. विजय महाराज ने मनमोहक नृत्य के साथ भजनों की गंगा प्रवाहित की. थारो लखदातारी नाम दिखलादो थे दातारी, बार-बार मैं तुम्हें पुकारूं ,थारो खूब सज्यो श्रृंगार, यो पांडव कुल अवतार बड़ो अलबेलो है आदि भजनों पर भक्तगण भाव विभोर होकर झूमने नाचने लगे.

श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव के अवसर पर खाटू नरेश का भव्य श्रृंगार किया गया. कोलकाता और बेंगलुरु से विशेष फूल मंगाए गए. डच गुलाब ओर्किड तुलसी दल मोती माला जूही माला बेली माला और लाल पीला गेंदा फूल से श्री श्याम प्रभु का मनोहारी श्रृंगार मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा ने मंत्री गौरव अग्रवाल के सानिध्य में किया गया. देर रात्रि तक भजन गंगा प्रवाहित होती रही. आरती से पहले भक्तों को बुलाकर महाराज श्री ने आशीर्वाद दिया. सभी को प्रसाद वितरित किया. फलाहार के बाद महाराज श्री ने प्रस्थान किया.

इससे पहले प्रातः 10:00 बजे से 108 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ. राजेश जायसवाल पत्नी रेशम जायसवाल ने बालाजी की ज्योत प्रज्वलित की. केसरिया पेडा केला का भोग लगाया गया. अखाड़ा महोत्सव में मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नारनोली पंकज गाड़ोदिया रोशन खेमका पवन शर्मा किशन गोयल आदि ने सक्रिय सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *