
रामगढ़ : रामगढ़ जिले की एक बार फिर अपराधियों तांडव मचाया है. अपराधियों ने एक हाईवा पर गोली चलाई और फिर उसमें आग लगा दी. घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह रामगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छांव में शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सिरका कोलियरी के कांटा घर के पास एक लोड हाईवा (जेएच 24 जे 6878) ब्रेकडाउन होकर रुका हुआ था. शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे अपराधियों ने वहां धावा बोला. अपराधियों ने वहां मौजूद लोगों को हथियार का भय दिखाकर धमकाया और फिर दो राउंड गोली चलाई. दोनों गोलियां हाईवा के बोनट पर ही लगी. इसके बाद अपने साथ पेट्रोल लेकर आए अपराधियों ने हाइवा पर छिड़का और उसमें आग लगा दी. इसके बाद वे लोग फरार हो गए.
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी ने उस हाईवा का मुआयना किया, जिस पर गोली चलाई गई थी. इसके बाद उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध व्यक्ति कैद हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अपराधी बाइक से पहुंचे. उनके हाथ में एक जेरीकेन दिख रहा है. वे दोनों लोग दौड़कर कोलियरी के मेन इंट्रेंस से अंदर गए और दौड़कर ही तत्काल बाहर आ गए. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हाईवा के पास पहले से ही कुछ अन्य अपराधी भी मौजूद थे.
राहुल दुबे गैंग में इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है. यहां तक की राहुल दुबे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जलता हुआ हाईवा दिख रहा है. यह वीडियो काफी दूर से बनाया गया है. राहुल दुबे ने एक पर्चा भी सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसमें लिखा हुआ है कि ”सिरका लोकल सेल समिति यह तो अभी ट्रेलर है, आगे इससे भी बड़ा धमाका होगा. साथ ही राणा ट्रेडर्स कंपनी पर भी नियम लागू होता है.