रांची : राजधानी की मैकलुस्कीगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम सहजाद अंसारी उर्फ सोनू है. वह मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ आजाद नगर का रहने वाला है. इसके पास से एक अवैध देशी पिस्तौल, एक छोटी कैची और चार हजार चालीस रुपये बरामद किया गया.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अपराधी अवैध हथियार के साथ खलारी बाजार टांड में घूम रहा है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना के बाद खलारी डीएसपी आरएन चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को मुकेश पान गुमटी के पास संदिग्ध हालात में बैठा हुआ देखा. पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो, उसके पास से हथियार बरामद किया गया.
एसएससी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी खलारी थाना में डकैती, आर्म्स एक्ट, गृहभेदन तथा अनगड़ा थाना में अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तारी से संबंधित केस में पूर्व से आरोपित है.