रामगढ़: जुबली कॉलेज में रंगदारी मांगने पहुंचे पांडेय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
रामगढ़, 19 जुलाई । रामगढ़ जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पांडेय गिरोह के चार सक्रिय अपराधियों को जुबली कॉलेज परिसर में रंगदारी मांगने पहुंचे समय गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, दो बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में कौन-कौन शामिल हैं?
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
- शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी (गिद्दी-ए मेन गेट, हजारीबाग)
- धरम करमाली
- विशाल सिंह उर्फ बाबू
- श्रवण कुमार गंझू (टेहराटांड निवासी)
कैसे हुई गिरफ्तारी? कॉलेज परिसर में फैलाई दहशत
9 और 12 जुलाई को ठेकेदारों को फोन कर रंगदारी मांगी गई थी। जब पैसे नहीं दिए गए तो 18 जुलाई को चारों आरोपी दो बाइकों पर सवार होकर भुरकुंडा स्थित जुबली कॉलेज पहुंचे। वहां बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और भवन निर्माण कार्य में लगे मुंशी पर कट्टा तान दिया। इसके बाद उन्होंने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता और बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चारों अपराधियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरोह के पीछे था ओम प्रकाश साहू का हाथ
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इन चारों ने ओम प्रकाश साहू के निर्देश पर रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। शुभम कुमार सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ गिद्दी थाना क्षेत्र में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि भुरकुंडा ओपी में दो मामले और दर्ज किए गए हैं।
