रांची

जमीन के सौदे में मुनाफे को लेकर रची गई खतरनाक साजिश, बाइक की डिक्की में रखवाया कट्टा और गोली

रांची, 25 जुलाई । जमीन के सौदे से हुए 10 लाख रुपये के मुनाफे को लेकर रांची में एक चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ है। आशिष कुमार पांडेय नामक युवक ने प्रॉफिट के बंटवारे को लेकर अपने ही पार्टनर निरंजन कुमार को फंसाने की साजिश रच डाली। उसने अपने साथियों की मदद से निरंजन की बाइक की डिक्की में देसी कट्टा और 8 एमएम की एक जिंदा गोली रखवा दी, और फिर पुलिस को सूचना दे दी कि हथियार लेकर एक व्यक्ति ओरमांझी की ओर बढ़ रहा है।

पुलिस ने बाइक चेक कर निरंजन को किया गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और स्प्लेंडर बाइक (JH01FC-1079) सवार निरंजन कुमार को पकड़ लिया। बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई। पुलिस ने निरंजन को गिरफ्तार कर लिया।

निरंजन का दावा – “हथियार मेरा नहीं”

गिरफ्तारी के बाद निरंजन कुमार ने बार-बार यह दावा किया कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है। उसने बताया कि वह रातू रोड स्थित नायक चौक का निवासी है और ओरमांझी में जमीन से संबंधित दस्तावेज़ लेने जा रहा था। उसने यह भी बताया कि उसकी मुलाकात आशिष कुमार पांडेय से जमीन के सौदे के सिलसिले में हुई थी। आशिष ने उसे मोराबादी के होटल पार्क प्राइम में बुलाया था, और जब वह पार्किंग में बाइक लगा रहा था, तभी दो संदिग्ध लोग वहां नजर आए, जो संभवतः डिक्की में हथियार रख गए।

CCTV फुटेज से खुली साजिश की परतें

पुलिस ने होटल पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सारा मामला स्पष्ट हो गया। वीडियो में साफ दिखा कि दो युवक निरंजन की बाइक के पास जाते हैं और डिक्की में कुछ डालते हैं। इसके बाद पुलिस ने आशिष कुमार पांडेय को हिरासत में लिया।

पूछताछ में कबूला गुनाह

पुलिस पूछताछ में आशिष कुमार पांडेय ने स्वीकार किया कि जमीन के सौदे में हुए 10 लाख के प्रॉफिट को लेकर वह निरंजन से नाराज था। दोनों को 5-5 लाख मिलना था, लेकिन लोभ में आकर उसने निरंजन को जेल भिजवाने की साजिश रच डाली। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने राहुल तिवारी और एक अन्य युवक की मदद ली। 7 हजार रुपये में हथियार और गोली खरीदी गई और फिर योजना के अनुसार डिक्की में रख दिया गया।

दो गिरफ्तार, एक फरार

आशिष कुमार पांडेय और राहुल तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। मामले की जानकारी DIG सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *