रांची : पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज देर शाम रांची पहुंचे. धोनी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने की खबर जैसे ही उनके फैंस को मिली, तो धोनी के टर्मिनल से बाहर निकलते ही प्रशंसकों ने उनके करीब पहुंचने की कोशिश की. एयरपोर्ट पर फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. वहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग 5वीं बार चैंपियन बनी है
सुरक्षाकर्मियों ने धोनी को उनकी गाड़ी तक पहुंचाया. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात को मात देकर 5वीं बार चैंपियन बनी है. आईपीएल के दौरान अपने घुटने की परेशानी से जूझते हुए उन्होंने सीजन पूरा किया.
धोनी कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन कराया
एक मई को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन कराया. अब धोनी अपने घर रांची पहुंच चुके हैं. धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी और बेटी जीवा भी आई हैं. महेंद्र सिंह धोनी का मुंबई में घुटने का सफल ऑपरेशन कोकिलाबेन हॉस्पिटल के मशहूर डॉक्टर दिनेशॉ पारदीवाला ने किया था.
धोनी को फिट होने में कम से कम दो महीने लगेंगे
ये वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने सचिन और युवराज जैसे खिलाड़ियों के भी चोट का इलाज किया था. धोनी को फिट होने में कम से कम दो महीने लगेंगे. फाइनल में जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि वह अगला सीजन खेलने की पूरी कोशिश करेंगे.
लापुंग के वैद्य से भी इलाज करा चुके हैं धोनी
बताया जाता है कि रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर लापुंग के गलगली धाम में धोनी वैद्य बंदन सिंह खेरवार से से भी घुटने का इलाज करा चुके हैं. वैद्य ने गाय का दूध, पेड़ छाल और कई जड़ी- बूटियों से दवाइयां बनाकर धोनी को दी थी.