रामगढ़ : कुज्जू ओपी क्षेत्र के दिग्वार पोचरा में भूमि विवाद में हुई गोलीबारी की घटना का जायजा लेने सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी वृंदावन अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायल पवन यादव से मुलाकात की और चिकित्सकों से बात की.
हर जगह अपराधियों का मनोबल बढ़ा
इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. यहां सरेआम माफिया गोली चल रहे हैं और लोगों की जान ले रहे हैं. हर जगह अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार और जिला प्रशासन इस मामले पर तत्काल कार्रवाई नहीं करती है और अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाती है तो आजसू तो पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.
दो गुटों में हुई झड़प पुलिस की कार्यशैली की विफलता
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि दो गुटों में हुई झड़प पुलिस की कार्यशैली की विफलता है. उन्होंने पिछले दिनों हुई गोलीबारी की अन्य वारदातों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार लाए. राज्य सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े तेवर दिखाये तभी रामगढ़ जिला शांत हो सकता है.
पुलिस की नाकामी से बढ़ा अपराध का ग्राफ : सुनीता चौधरी
घायल पवन यादव से मिलने के बाद विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि रामगढ़ में पुलिस की नाकामी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अपराधियों ने कई व्यवसायी और आम नागरिकों को निशाना बनाया है. आजसू पार्टी उन सभी मामलों को संज्ञान में ले चुकी है. यदि जल्द ही पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाती है तो आजसू के कार्यकर्ता आंदोलन पर उतरेंगे.