रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्पोर्ट्स उप समिति के सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड के उर्जावान क्रिकेटर बल्लेबाज सौरभ तिवारी से मिलकर, उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली.
प्रतिनिधिमण्डल ने क्रिकेटर की जल्द स्वस्थ होकर मैदान में लौटने की कामना की
प्रतिनिधिमण्डल ने क्रिकेटर से बातचीत कर, उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होकर मैदान में लौटने की कामना की. झारखण्ड चैंबर के पदाधिकारियों को अपने घर में मौजूद पाकर क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने प्रसन्नता जताते हुए आभार जताया. वार्ता के क्रम में उन्होंने अपने भविष्य की कार्ययोजना से भी चैंबर को अवगत कराया.
प्रतिनिधिमण्डल में ये लोग शामिल थे
प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमेन संतोष अग्रवाल और राजीव चौधरी शामिल थे.