कंट्री क्रिकेट क्लब चुनाव: टीम भानु ने प्रेस वार्ता कर रखी अपने विजन की रूपरेखा
राँची, 19 सितंबर 2025: आज प्रेस क्लब सभागार, राँची में कंट्री क्रिकेट क्लब के आगामी चुनावों को लेकर “टीम भानु” ने एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान टीम ने अपने एजेंडे, प्राथमिकताओं और क्लब के विकास को लेकर योजनाओं को विस्तार से साझा किया।
अनुभवी और युवा नेतृत्व का समन्वय: भानु प्रताप सिंह
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी टीम में अनुभव और युवा ऊर्जा का बेहतरीन संतुलन है। उन्होंने कहा:
“हमारी टीम को क्लब के सभी सदस्यों का अपार स्नेह और समर्थन प्राप्त हो रहा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जीत के बाद हम क्लब का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे।”
क्लब की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे: अर्चित आनंद
टीम के प्रमुख सदस्य श्री अर्चित आनंद ने क्लब को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की बात करते हुए कहा: “हम क्लब की सुविधाओं को सदस्यों की अपेक्षाओं से कहीं अधिक बेहतर बनाएंगे। हमारा उद्देश्य है कि क्लब एक ऐसा स्थान बने जहाँ सदस्यों के परिवार शांति और सुकून के पल बिता सकें।”
उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए यह भी बताया कि: “क्लब के परमानेंट एवं लाइव सदस्यों के बच्चों को उनके उपरांत न्यूनतम सदस्यता शुल्क पर सदस्यता प्रदान की जाएगी।”
राजनीतिक हस्तक्षेप का विरोध: रंजन साहू
टीम भानु के एक और प्रमुख सदस्य रंजन साहू ने क्लब के संचालन में किसी भी प्रकार की राजनीतिक हस्तक्षेप का विरोध करते हुए स्पष्ट कहा:
“हम क्लब के भीतर राजनीति और बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करते हैं। सभी कार्य नियमों और पारदर्शिता के तहत होंगे।”
उपस्थित रहे कई प्रमुख सदस्य
प्रेस वार्ता के दौरान टीम भानु के अनेक प्रमुख सदस्य मंच पर उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:
विभूतिभूषण प्रसाद
अमर इंद्र शेखर
मनीष टाटिया
मुकेश झा
नितिन कुमार सराफ
राजीव रंजन
ऋषि अजातशत्रु नाथ शाहदेव
सपन कुमार शाहा
सुशील कुमार
सहित अन्य सम्मानित सदस्य भी मौके पर मौजूद थे।
टीम भानु ने अपने दृष्टिकोण और वादों के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि वे क्लब को राजनीति से दूर, सदस्यों की सुविधा के अनुरूप और उच्च स्तर की पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव में उनकी भूमिका अब और अधिक चर्चित हो गई है।
