130 वर्ष पुराने मंदिर की दीवार तोड़ने वाले निगमकर्मी निलंबित, निर्माण शुरू

यूटिलिटी

पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहित्य समाज चौक के समीप 130 वर्ष पुराने शिव मंदिर की दीवार तोड़ने वाले निगमकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. शुक्रवार से तोड़ी गयी दीवार की मरम्मत भी शुरू करा दी गयी है. निगमकर्मी छोटेलाल गुप्ता की देखरेख में निर्माण कार्य किया जा रहा है.

नगर निगम के जरिये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गुरूवार शाम साहित्य समाज चौक के समीप 1895 में निर्मित प्राचीन शिव मंदिर की दीवार तोड़ दी गयी थी. दीवार तोड़ने का आरोप सिटी मैनेजर अनुराग कुमार और शाहीद हसन, जमादार इश्तेयाक साह, शेरान खान एवं अन्य कर्मियों पर लगाया गया था. साथ ही पांच घंटे तक घटनास्थल के पास धरना प्रदर्शन किया गया था. नगर आयुक्त मो. जावेद हुसैन को मौके पर बुलाने, माफी मांगने और आरोपित कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता, सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी वन के प्रभारी रूद्रानंद सरस सहित अन्य के अथक प्रयास से आक्रोशित लोग शांत हुए थे.

शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता ने कहा कि अतिक्रमण अभियान के दौरान प्राचीन शिव मंदिर की दीवार तोड़ने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि तोड़ी गयी दीवार की मरम्मत भी निगम की ओर से करायी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *