मुंबई/नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और फार्मा उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी आज हो रही है. मुकेश अंबानी ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए कॉर्पोरेट दिग्गज बिल गेट्स, गौतम अडाणी, सुंदर पिचाई सहित विभिन्न दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया है.
पिछले चार महीने से चले रहे विवाह-पूर्व समारोह के बाद 29 वर्षीय अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शुक्रवार को देर शाम विवाह के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. शादी समारोह के मेहमानों की सूची में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शख्सियत, राजनीतिक नेता और कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. इस शादी समारोह में करीब 965 अंतराष्ट्रीय मेहमान शामिल होने वाले हैं.
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, आध्यात्मिकता, भारतीय लोक कला, शिल्प कौशल, संगीत और व्यंजन आदि का एक शानदार उत्सव देखने को मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक मिलन और वरमाला की रस्म आज रात 8 बजे निभाई जाएगी, जबकि लग्न की विधि रात करीब 9.30 बजे होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी समारोह में निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव भी अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंचे हैं.