पलामू : कांग्रेस पार्टी की मैनिफेस्टो कमिटी के द्वारा शनिवार को परिसदन में परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कमिटी के चेयरमैन बन्धु तिर्की ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा मेनिफेस्टो कमिटी का गठन किया गया. इस कमिटी में 25 सदस्य हैं, जो पार्टी के वरिष्ट एवं अनुभवी नेता हैं.
मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य प्रमंडल एवं जिले में जाकर लगातार बैठक, चौपाल लगाकर आमजनों की बातों को संकलित कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी एक ऐसी मेनिफेस्टो बनाने जा रहे हैं, जो रियलिस्टिक हो. यह घोषणा पत्र आम जनता का होगा.
इसी क्रम में हम लोग डालटनगंज पलामू में आए हैं.
यहां पर विभिन्न संगठन के लोगों से मिलकर उनसे परामर्श लिया. इसमें डालटनगंज चैंबर आफ कॉमर्स से इंद्रजीत सिंह डिंपल, दलित संगठन से विनोद कुमार, आदिवासी संगठन रमेश चेरो, मुस्लिम संगठन से मुस्तफा कमाल, इंटक से मुकेश सिंह, बार एसोसिएशन से विनोद कुमार तिवारी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से भारत जायसवाल एवं छात्र संगठन के लोगों ने अपना सुझाव दिया, इसके इलावा भी कई लोग शामिल थे.
संगठन के लोगों ने खास तौर से पलामू प्रमंडल से संबंधित परामर्श दिया. पलामू में भूमि सर्वे सुधार, खासमहाल भूमि को लीज नवीकरण से संबंधित, पलामू विकास प्राधिकरण, पलायन, रोजगार एवं सिंचाई से संबंधित सुझाव आया. पलामू में कृषि विश्वविद्यालय खुलने से लोकल सीडस को बढ़ावा मिलेगा. नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप हो. इस तरह के कई सुझाव आए हैं. सभी सुझाव का अध्यन करके जन घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.
यहां के जल, जंगल, जमीन, भाषा, संस्कृति, इंडस्ट्रीज, आदिवासी, मूलवासी के पलायन का जो परामर्श आया है, उसको संकलित करके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के सामने यह ड्राफ्ट रखा जाएगा और सारी चीज को देखते हुए एक अंतिम रूप देने का काम हमारे राष्ट्रीय नेता करेगें.
यहां के लोगों के लिए जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय 25 गारंटी की बात की थी, हम लोग भी इस घोषणा पत्र को गारंटी के रूप में बनाने का काम करेंगे और घोषणा पत्र जो बनेगा, उसका हर 6 महीने में सोशल ऑडिट किया जाएगा. इस बात को प्रमुखता से हम अपने नेता के सामने रखेंगे.
मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य डॉक्टर एम तौसीफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच है कि आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने उनसे परामर्श लें. घोषणा पत्र तैयार करने में आम जनता का सुझाव कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में वही चीजें शामिल की जायेंगी, जिसे सरकार बनने के बाद पूरी की जा सके.