Chaimbar

चैंबर भवन में वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

राँची

रांची : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अपने सदस्यों से निरंतर संवाद बनाये रखने के उद्देश्य से चैंबर भवन में वीडिया कॉंफ्रेंसिंग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जल्द ही इस व्यवस्था को प्रभावी कर दिया जायेगा.

चैंबर अध्यक्ष ने कहा- निर्माण हमारी प्राथमिकताओं में

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अवगत कराया कि चैंबर भवन में वीडियो कॉंफ्रेसिंग कक्ष का निर्माण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल थी, जिसे हमने पूरा करने की सफल कोशिश की है. हमने यह देखा है कि कई बार आवश्यकता पड़ने पर या समयाभाव के कारण रांची से बाहर के जिलों के संगठनों और व्यापारियों से संपर्क संभव नहीं हो पाता है.

जिलों के व्यापारियों को भी साथ लेकर चलने की भरपूर कोशिश

बहरहाल, हमने अपने इस कार्यकाल में रांची की तर्ज पर बाहर के जिलों के व्यापारियों को भी साथ लेकर चलने की भरपूर कोशिश की है, जिससे बाहर के जिलों के व्यापारियों में फेडरेशन के प्रति विश्वसनीयता का माहौल बना है. सदस्यों के इस विश्वास को बढ़ाने और संवाद को बेहतर बनाने के लिए वीडिया कॉंफ्रेंसिंग कक्ष का निर्माण सहायक होगा.

वीडियो कॉंफ्रेसिंग कक्ष से समन्वय बनाने में आसानी होगी

आधुनिक रूप से सुसज्जित वीडियो कॉंफ्रेसिंग कक्ष के निर्माण से प्रदेश के 24 जिलों के चैंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के साथ ही फिक्की, एसोचैम, कैट समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से परस्पर समन्वय बनाने में आसानी होगी. इससे फेडरेशन को राज्यस्तरीय स्वरुप मिलने के साथ देश-विदेश में भी लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *