लोगों के विकास और राज्य की मजबूती के लिए जरूरी है कांग्रेस की जीत : बंधु तिर्की

यूटिलिटी

रांची : पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता की बंधु तिर्की ने कहा है कि लोगों के विकास और झारखंड की मजबूती के लिये कांग्रेस की जीत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार ने राज्य के लोगों के विकास के लिये अभूतपूर्व काम किया है और अबकी बार भी राज्य के लोगों की भावना कांग्रेस के साथ है.

तिर्की बुधवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के देवगांव पंचायत के ताबेरकला, ताबेर खुद, सहेदा, तिलई, पोला , सकरपुर, लतरातु पंचायत के लतरातु (डुमर झरिया), ददगो, दारनदा, नावाटोली एवं बलांदु और महुगांव पंचायत के महुगांव, जामाकेल, उड़ीकेल, तापकारा, टांगरकेला, गुदगुद एवं बुढ़नी बरटोली में सघन जनसम्पर्क अभियान के दौरान बोल रहे थे.

तिर्की ने कहा कि कांग्रेस मज़बूती के साथ चुनाव लड़ रही है. क्योंकि, न केवल वे, बल्कि मांडर की जनता भी इस बात को जानती है कि सभी लोगों विशेषकर आदिवासियों एवं मूलवासियों के विकास और झारखंड की मजबूती के लिये कांग्रेस की जीत बहुत अधिक जरूरी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनहित के लिये अनेक योजनाओं को युद्ध स्तर पर ज़मीन पर उतारा और ग्रामीणों को फायदा पहुंचाया है. साथ ही कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचण्ड जीत सुनिश्चित है और उसके बाद हर महिला के खाते में प्रति वर्ष सरकार एक लाख रुपये देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *