![](https://i.imghippo.com/files/hDI9950lw.jpg)
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सेवा विमान से शुक्रवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता डाॅ रामेश्वर उरांव सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
मीडिया कर्मियों से बातचीत में महासचिव ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार अच्छा काम कर रही है. झारखंड की जनता इंडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से और बेहतर होगा. इस बार और बड़ा जनादेश लेकर हम झारखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव का दौरा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं उनके दौरे से झारखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नए जोश और उत्साह का संचार होगा.